बस्ती। जिले में खेलों के प्रशिक्षण की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से नया स्टेडियम स्थापित करने की दिशा में प्रशासन ने कदम बढ़ाया है। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जिले में इनडोर स्टेडियम के लिए प्रयास किया जा रहा है। एसडीएम सदर को जमीन ढूंढने का निर्देश दिया गया है। जमीन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अमर शहीद सत्यावान सिंह क्रीड़ा स्टेडियम में जगह की कमी के चलते नए खेल प्रशिक्षण शिविरों की शुरुआत नहीं हो पा रही है। मौजूदा समय में स्टेडियम में हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, हैंडबॉल, बास्टेकबॉल आदि खेलों का प्रशिक्षण देने की सुविधा है। नए खेलों के प्रशिक्षण शिविर शुरू कराने की खेल विभाग ने कई बार निदेशालय से पत्राचार किया लेकिन जगह की कमी के चलते हर बार यह फाइलों में ही सिमट कर रह गया।
वहीं खिलाड़ी लंबे समय से तरणताल की मांग करते आ रहे हैं। मगर हर बार जमीन की कमी आड़े आ जाती है। सांसद हरीश द्विवेदी भी कई बार खेल अवस्थापनाओं को बढ़ाने की बात कह चुके हैं। जमीन की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण नए खेल प्रशिक्षणों की शुरुआत के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। ऐसे में जिले में नए स्टेडियम की स्थापना के लिए जमीन तलाशे जाने की कवायद ने खिलाड़ियों में उत्साह का संचार किया है।
10 से 15 एकड़ जमीन की होगी जरूरत
जिला क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में खेल गतिविधियां बढ़नी हैं। ऐसे में नया स्टेडियम भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। खेलों के संसाधनों के विस्तार और भविष्य को ध्यान में रखते हुए 10 से 15 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। तब जाकर तरणताल, स्कवैश, जूडो, कुश्ती, टेबल टेनिस, तलवारबाजी, एथलेटिक्स, लॉन टेनिस और सिंथेटिक टर्फ तैयार किया जा सकेगा।