बस्ती। वाल्टरगंज और कप्तानगंज थाना क्षेत्र में किशोरी व युवती के साथ अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। दोनों घटनाओं में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले युवक ने तहरीर में बताया है कि उसकी बहन के साथ प्राइमरी स्कूल के पास 21 अगस्त की शाम पड़ोसी गांव के पवन गौतम ने छेड़खानी की। विरोध पर मारापीटा। जानकारी होने पर आरोपी युवक से पूछताछ की तो उन्हें व उनके मामा के बेटे को भी मारापीटा। जिससे सिर व पैर में चोट आई। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि उनकी नातिन को अकेला पाकर 22 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे अत्री पटेल ने अश्लील हरकत की। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि दोनों घटनाओं में केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।..