बस्ती : भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 22 अगस्त को मनाया जाएगा। शहर समेत गांवों के बाजार फैंसी राखियों से सजे हैं। विभिन्न प्रकार की राखियां इस बार आकर्षित कर रही हैं। बहनें खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रही हैं।
शहर के गांधीनगर बाजार में रक्षाबंधन की धूम है। भाइयों के लिए बहने महंगे से लेकर सामान्य दरों की राखियां खरीद रही हैं। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई भी बहन को उपहार देते हैं। पुरानी बस्ती में भी राखी की दुकानें सजी हैं। मालवीय रोड और कटरा-चुंगी पर सड़क की पटरियों पर सजी राखी की दुकानें आकर्षित कर रही हैं। चांदी की भी राखियां बिक रही हैं।